गूगल ड्राइव में जमा होंगी सिर्फ 30 दिन की ट्रैश फाइल

नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। जीमेल की ही तरह गूगल भी अब आपके मिटाए या ट्रैश की गई फाइलों को अपने ड्राइव प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 30 दिनों तक ही रखेगा और इस समयावधि के पूरा हो जाने के बाद ये खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे। इसकी शुरुआत 13 अक्टूबर से की जाएगी।

अब तक, गूगल ड्राइव में ट्रैश्ड सहित बाकी की सभी फाइलें अनिश्चित समय तक के लिए सुरक्षित रहती थीं।

गूगल ने एक बयान में कहा, 13 अक्टूबर, 2020 से हम गूगल ड्राइव में में जमा हुई फाइलों के लिए अपनी रिटेंशन पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं। नई पॉलिसी में, गूगल ड्राइव में एकत्रित हुईं ये फाइलें 30 दिन बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएंगी।

गूगल ने आगे बताया, अभी अगर किसी यूजर के ट्रैश बॉक्स में कोई फाइल है, तो ये 13 अक्टूबर तक यथावत रहेंगी। तीस दिनों के बाद ये अपने आप ही मिट जाएंगी।

यह बदलाव अन्य जी सूट उत्पादों और सेवाओं के नीतियों की तरह ही है जैसे कि जीमेल।

एएसएन/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Only 30 days of trash files will be stored in Google Drive
.
.
.

https://ift.tt/3ccv7D6
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mAkMG2