भुवनेश्वर, 19 सितंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना जांच रिपोर्ट में 4,209 नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 1,75,550 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 37,239 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से अब तक 1,37,567 मरीज उबर चुके हैं।
नए मामलों में 2,441 मामले क्वारंटीन सेंटर से, जबकि 1,768 मामले स्थानीय संपर्क से हैं।
खोर्धा जिले में सबसे अधिक पॉजिटिव मामले मिले हैं। यहां 663 लोग पॉजिटिव पाए गए। कटक में 491, पुरी में 326, बालासोर में 183 और जाजपुर में 176 नए मामले सामने आए हैं।
एवाईवी/एसजीके
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
https://ift.tt/2EjupaQ
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kxvT0q
.
