नारजो 20 सीरीज के साथ भारत आएगा रियलमी यूआई 2.0

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी 21 सितम्बर को अपने नए एंड्रॉयड 11 आधारित यूआई 2.0 स्किन को लॉन्च करेगा। यह स्किन नारजो 20 सीरीज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होगा।

ब्रांड ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 प्रो के साथ रियलमी यूआई 2.0 का बेटा अपडेट लॉन्च किया है।

जैसा कि उम्मीद थी, यह कलरओएस 11 का ट्वीक्ड वर्जन है। जैसे कि ओरिजिनल रियलमी यूआई और कलरओएस 7 हैं।

नारजो 20 सीरीज के तहत तीन डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे। ये डिवाइस 20ए, नारजो 20 औ्र नारजो 20 प्रो हैं।

रियलमी नारजो 20 सीरीज इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए नारजो 10 तथा नारजो 10ए का स्थान लेगा।

रियलमी नारजो 20ए दो वेरिएंट : 3जीबी रैम-32जीबी स्टोरेज तथा 4जीबी रैम-64जीबी स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। यह व्हीक्ट्री ब्ल्यू और ग्लोरी सिल्वर रंगो में उपलब्ध होगा।

इसी तरह, नारजो 20 दो वेरिएंट : 4जीबी रैम-64जीबी स्टोरेज तथा 4जीबी रैम-128जीबी स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। यह भी व्हीक्ट्री ब्ल्यू और ग्लोरी सिल्वर रंगो में उपलब्ध होगा।

जहां तक नारजो 20 प्रो की बात है तो यह 6जीबी रैम-64जीबी स्टोरेज तथा 8जीबी रैम-128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।

जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Reality UI 2.0 will come to India with Narjo 20 Series
.
.
.

https://ift.tt/33LXepb
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32IuSfV