जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1,492 नए मामले, संख्या 62,533 हुई

श्रीनगर, 19 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,492 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 62,533 हो गई है।

सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 1,492 नए मामलों में, 831 मामले जम्मू संभाग से और 661 मामले कश्मीर संभाग से हैं।

इस दौरान यहां कोरोनावायरस से 21 लोगों की मौत हो गई है, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 987 हो गई है।

प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 21,281 है, जिनमें से 12,318 मामले जम्मू संभाग से और 8,963 कश्मीर संभाग से हैं।

एवाईवी/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
1,492 new cases of corona in Jammu and Kashmir, number 62,533
.
.
.

https://ift.tt/2EeJGtk
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35REiaU