पुरुष दिखना चाहते हैं स्टाइलिश, तो ऐसे करें शूज का चुनाव


लोगों के फुटवेयर्स से उनके फैशन सेंस को समझा जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें हर अवसर के हिसाब से पहने जाने वाले फुटवेयर्स की उचित जानकारी हो। कुछ लोगों को फुटवेयर्स खरीदने का शौक होता है। उनके कलेक्शन में हर वरायटी के जूते, चप्पल, सैंडल आदि शामिल होते हैं। दरअसल, यह सिर्फ एक शौक नहीं है, बल्कि वे हर ड्रेस व अवसर के हिसाब से खुद को प्रेजेंटेबल दिखाने के लिए इन विविध फुटवेयर्स की खरीदारी करते हैं। आमतौर पर व्यक्ति जिस तरह से कपड़ों के बदलते ट्रेंड के साथ खुद को अपडेट रखता है, उसी तरह से उसे अपने फुटवेयर्स को भी बदलते रहना चाहिए। आज हम आपको शूज की वैरायटी के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कितने प्रकार के होते हैं शूज—
इसे भी पढ़ें : ये नैचुलर उपाय अपनाएं, त्वचा के दाग-धब्बे हटाएं
फॉर्मल शूज : ऑफिस या औपचारिक मीटिंग्स के लिए इन्हें सबसे उपयुक्त माना जाता है। 
डर्बी : ये ऑक्सफोर्ड से कुछ कम फॉर्मल होते हैं और इन्हें पैंट-शर्ट के साथ पहना जा सकता है।
ब्रॉग : इनकी नोंक पर छेद वाला डिजाइनर पैच लगा होता है, जो इन्हें खास लुक देता है। इन्हें पार्टी में पहना जा सकता है।
लोफर्स : इनमें फीते नहीं होने के कारण इन्हें स्लिप ऑन भी कहा जाता है। इन्हें सेमी फॉर्मल पैंट के साथ पहना जाता है।
कैज़ुअल शूज : घूमने या अनौपचारिक मीटिंग्स व सेमिनार के लिए ये उपयुक्त होते हैं। इनमें भी 4 वरायटी आती हैं।
स्नीकर : लेदर या दूसरे फैब्रिक से बने इन जूतों की नोंक कुछ छोटी होती है। इन्हें जींस या शॉट्र्स के साथ पहना जाता है।
बोट : दिखने में नाव जैसे इन जूतों को बिना मोज़े के पहना जाता है। ये कैज़ुअल पैंट्स और शॉट्र्स के साथ पहने जाते हैं।
एस्पैड्रिल्स : बिना फीते के इन जूतों को गर्मियों में शॉट्र्स के साथ पहना जाता है।

इसे भी पढ़ें : चोट या खरोंच को चाटना है कितना सही? जानें
बूट : रफ-टफ लुक्स और हाइकिंग व ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों के लिए ये मु$फीद रहते हैं। इन्हें जींस या ट्रेकिंग पैंट के साथ पहनें। 
स्पोट्र्स शूज : विभिन्न खेलों के हिसाब से जूते भी अलग होते हैं पर अमूमन दो तरह के स्पोट्र्स शूज़ ज़्यादा पहने जाते हैं।
रनिंग शूज : इनका सोल लचीला और मुलायम होता है। इन्हें जींस, स्पोट्र्स ट्राउज़र्स और शॉट्र्स के साथ पहना जाता है।
ट्रेनिंग शूज : इनका सोल ज़मीन पर पूरी पकड़ देता है। इन्हें पैंट के साथ न पहनें।